अजय प्रसाद/जोगबनी
अररिया:अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती शहर जोगबनी के भारत नेपाल बॉर्डर पर बीते 17 अक्टूबर को एसएसबी के जवानों द्वारा चार किलो चांदी पकड़े जाने की पुष्टि को इन दिनों चार किलो सोना पकड़े जाने के बाद उसे छुपा लेने की चर्चा जोड़ो पर है। जिसकी जांच करवाने का एक रिपोर्ट फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र सिंह अलवेला ने उच्च अधिकारी को भेजा है
प्राप्त जानकारी अनुसार भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान ने एक फॉर व्हीलर से एक महिला सहित तीन तस्कर को चांदी के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन चर्चाये चार किलो सोना बरमादगी का होने लगी। हालाकि की इसका न तो कोई सरकारी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो एसएसबी के द्वारा बड़ी तेजी से बरामद सोना एवम गिरफ्तार व्यक्ति को अपने कैंप ले जाना किसी भी मीडिया को काफी देरी तक इस घटना से दूरी बनाए रखना एवम जोगबनी थाना पुलिस को इस सूचना से नजर अंदाज करना ये संदेह के दायरे में लाता है। इस मामले में कितनी सच्चाई है
इसकी जांच होनी बाकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को जोगबनी कस्टम एसी तथा एसएसबी के आलाधिकारी भारत नेपाल सीमा पहुंच मामले की तहकीकात के लिए सीसीटीवी कैमरा व फुटेज की जानकारी लिया है। इस मामले में फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला ने बताया की हमने एक रिपोर्ट इस मामले की जांच करने के लिए उच्च अधिकारी को भेज दिया है।