एसएसबी द्वारा सोना को चाँदी बताना चर्चा में,जाँच के आदेश

IMG 20221027 WA0153 अजय प्रसाद/जोगबनी

अजय प्रसाद/जोगबनी

अररिया:अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती शहर जोगबनी के भारत नेपाल बॉर्डर पर बीते 17 अक्टूबर को एसएसबी के जवानों द्वारा चार किलो चांदी पकड़े जाने की पुष्टि को इन दिनों चार किलो सोना पकड़े जाने के बाद उसे छुपा लेने की चर्चा जोड़ो पर है। जिसकी जांच करवाने का एक रिपोर्ट फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र सिंह अलवेला ने उच्च अधिकारी को भेजा है

IMG 20220402 WA0072 अजय प्रसाद/जोगबनी

प्राप्त जानकारी अनुसार भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान ने एक फॉर व्हीलर से एक महिला सहित तीन तस्कर को चांदी के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन चर्चाये चार किलो सोना बरमादगी का होने लगी। हालाकि की इसका न तो कोई सरकारी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो एसएसबी के द्वारा बड़ी तेजी से बरामद सोना एवम गिरफ्तार व्यक्ति को अपने कैंप ले जाना किसी भी मीडिया को काफी देरी तक इस घटना से दूरी बनाए रखना एवम जोगबनी थाना पुलिस को इस सूचना से नजर अंदाज करना ये संदेह के दायरे में लाता है। इस मामले में कितनी सच्चाई है

IMG 20211103 WA0102 अजय प्रसाद/जोगबनी

इसकी जांच होनी बाकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को जोगबनी कस्टम एसी  तथा एसएसबी के आलाधिकारी भारत नेपाल सीमा पहुंच मामले की तहकीकात के लिए सीसीटीवी कैमरा व फुटेज की जानकारी लिया है। इस मामले में फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला ने बताया की हमने एक रिपोर्ट इस मामले की जांच करने के लिए उच्च अधिकारी को भेज दिया है।

See also  ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल हो रही Urvashi Rautela ने तोड़ी चुप्पी, मीडिया और ट्रोलर्स को जमकर लगाई फटकार

Leave a Comment