बांका /ऋषभ
बांका : शनिवार को लोक आस्था छठ महापर्व को देखते हुए बाराहाट के कई छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे बांका एसडीएम डॉ प्रीति कुमारी जानकारी के मुताबिक बाराहाट बाजार स्थित दुर्गा पोखर छठ घाट का निरीक्षण किया गया जहां ठीक ढंग से साफ सफाई एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण एसडीएम के द्वारा मौजूद अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सतीश कुमार को कड़े निर्देश देते हुए 24 घंटे के अंदर विधि व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कहीं गई
स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की जहां भाजपा के जिला महामंत्री हीरालाल मंडल से बातचीत के दौरान बताया गया कि बाराहाट दुर्गा पोखर छठ घाट में करीबन दर्जनों गांवों के श्रद्धालु पहुंचते हैं जहां काफी की संख्या में भीड़ एसडीएम बांका के द्वारा तालाब की गहराई की भी जांच-पड़ताल कराने की बात बताई गई
मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष सतीश कुमार को महिला पुलिस बल एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा को भी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर शिविर लगाने का हिदायत दिया गया हालांकि बांका एसडीएम सैमसंग डॉक्टर प्रीति कुमारी के समक्ष सभी अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि आज 24 घंटे के अंदर विधि व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी