शाह अनवर/पूर्णिया
अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अधांग पंचायत में विभिन्न योजनाओं की की जांच बायसी एसडीओ कुमारी तौशी ने की। जांच के दौरान एसडीओ कुमारी तौशी ने बताया कि मध्य विद्यालय केमा रहरिया पहुंची।जिसमे तीन विद्यालय शामिल है, वही स्कूल पहुंचने के बाद गहन निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान स्कूल के कई शिक्षक अनुपस्थित थे। साथ ही प्रधानाध्यापक भी अनुउपस्थित मिले। वही जांच के दौरान पाया की छात्र उपस्थिति पंजी में के 2 दिनों का उपस्थिति किसी छात्र का पणजी में नहीं बना हुआ था। उसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 183 पहुंची जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनने के बावजूद भी सेविका द्वारा अपने आंगन में केंद्र का संचालन करते पाया गया। साथ ही पोषाहार पंजी देखी गई, जिसमें गड़बड़ी मिली, वही लोगो ने शिकायत की सेविका द्वारा धात्री महिलाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा था
वहीं जांच के जन वितरण प्रणाली दुकान पहुंचे, जिसमें सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपना दुकान बंद कर फरार हो गए। इसमें जांच के दौरान असंतोष जाहिर करते हुए इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जा रही है। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश पासवान आवास पर्यवेक्षक ओशो विवेक एवं कंट्रोल रूम सहायक मोहम्मद इमाम सहित पंचायत मुखिया सरवर आलम मौजूद थे।