एसपी से ज्यादा मालदार निकला सदर थानाध्यक्ष

 

IMG 20221012 WA0019  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ में एसवीयू और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार काफी चर्चा में रहे। जितना नगद एसपी के पास से बरामद नहीं हुआ उससे कही ज्यादा संजय सिंह के पास से बरामद हुआ। विशेष सतर्कता इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्णियाँ एसपी दयाशंकर ने भ्रष्ट और अवैध तरीके से जो पैसे कमाए है उसमें सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उनके रीडर टू नीरज कुमार और कॉन्स्टेबल सावन कुमार भी शामिल है।

IMG 20220803 WA0018  

 टीम ने इन सभी के आवास में भी छापेमारी की मगर भनक लगते ही कॉन्स्टेबल सावन कुमार फरार हो गए, वही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और नीरज कुमार के यहाँ जाँच चली। जाँच के दौरान एसवीयू और इनकम टैक्स की टीम ने सदर थाना और थानाध्यक्ष के आवास के चप्पे चप्पे को छान मारा। हालांकि टीम को सदर थानाध्यक्ष के आवास पर पहुँचने में थोड़ी देरी हो गई फिर भी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के आवास से 9 लाख 70 हजार रुपये और 9 लाख के जेवरात बरामद हुए। वहीं उनके आवास में एक से बढ़कर एक लक्जरी गाड़ी बरामद हुई जिसमें इको स्पोर्ट, मारुति सुजुकी वेगेनार बरामद हुई है। टीम ने इनके मोबाइल को भी खंगाला है जिसमें कई नंबर मिले है, जो एसवीयू और इनकम टैक्स के राडार पर है। इसके अलावे एसपी के रीडर नीरज कुमार के पास 4 बैंक पासबुक और 2 मोबाइल मिला है जिसे जब्त किया गया है। 

IMG 20220812 WA0035  

हालांकि एसवीयू और इनकम टैक्स की छापेमारी खत्म हो गई है मगर इनके जाँच के दायरे में अभी कई थानेदार आ सकते है। इसके अलावे टीम के रडार पर कई जमीन ब्रोकर भी जिनका लगातार कई कई मिनट तक का रोजाना कॉल इन थानेदार के मोबाइल पर आता था।

See also  शराब तस्कर की मौत पर हुआ बवाल,डंडखोरा थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल

Leave a Comment