किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़
किशनगंज बंगाल सीमा पर एस0आई0एस0 कैश वैन से दो करोड रूपये लूट मामले में किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट के रुपये सहित 8 अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। लूट का मास्टरमाइंड कैश वैन का ड्राइवर और गनमैन ही निकला।पुलिस अधीक्षक इनामूल हक मैंगनू ने प्रेसवार्ता कर बताया कि घटना इस्लामपुर जिला (प0बंगाल) के चकुलिया थानान्तर्गत इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प से करीब 15 मीटर पूर्व बेलान में घटनाकारित की गयी थी। जिसकी सूचना चकुलिया थाना(प0बंगाल) पुलिस को दी गयी जिसपर चकुलिया पुलिस किशनगंज थाना आकर घटनास्थल देखने हेतु किशनगंज पुलिस के साथ प्रस्थान किये परंतु घटनास्थल के पूर्व ही अन्यत्र चले गये एवं घटना के संबंध में आवेदन एस0आई0एस0 कर्मियों से लेने एवं कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिये। तत्पश्चात भारी मात्रा में सरकारी राशि को गायब करने को मददेनजर रखते हुए तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के जजमेंट का अनुपालन करते हुए किशनगंज थाना के द्वारा जमील अख्तर (एस0आई0एस0 कैशवाहन चालक) के बयान पर जीरो प्राथमिकी विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इमेल, वाट्सअप एंव रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से इस्लामपुर जिला(प0बंगाल) के चकुलिया थाना को भेजा गया। परंतु उन्होनें प्राप्त करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद किशनगंज में मामला दर्ज कराया गया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चालक जमील अख्तर से पुछताछ की गयी तो उन्होनें पुरी योजना को बताते हुए साजिश में शामिल सभी अपराधकर्मियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही यह भी बताया कि कालूगॉव थाना ग्वालपोखर(पं0 बंगाल)में स्थित सुकरूद्धीन के घर पर इस घटना को अंजाम देने हेतु पिछले 15 दिन पूर्व से योजना बनायी गयी थी कि किशनगंज सीमा से कैशवान में तेल डालने के लिए जैसे ही बंगाल सीमा में वाहन प्रवेश करेगी, तब उक्त कैशवान से रूपये अपने अन्य सहयोगियों को हस्तगत करा देना है एवं उसे लूट का झुठा रूप देते हुए स्थानीय थाना को गुमराह करना है। साथ ही चालक ने अपने पैंट में छुपाकर रखे एक सीम को निकाल कर दिया और बताया कि उक्त सीम को ही योजनाबद्ध साजिश को सफल बनाने हेतु प्रयोग किया गया
घटना से पूर्व उक्त सीम से अपराधियों से बातचीत करतेहुए योजनानुसार घटना में शामिल 8-9 अपराधकर्मी में से 04 अपराधी बाईक से एस0बी0आई0 मुख्य शाखा किशनगंज से जैसे ही कैशवाहन निकली चालक से लोकेशन लेते रहे एवं स्वयं जिला इस्लामपुर (प0बंगाल) के चकुलिया थाना क्षेत्र में कैशवान का इंतेजार करते रहे। खगडा ए0टी0एम0 में कैश डालने के पश्चात कैश वाहन तेल लाने के बहाने चकुलिया थाना(प0बंगाल) क्षेत्र में पहुॅची तो योजनानुसार उक्त कैशवान के शेष रूपये का निकालकर अपने सहयोगियों को हस्तगत करा दिया एवं गलत जानकारी किशनगंज थाना पुलिस को दिया। जमील के बयान, आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर किशनगंज पुलिस के द्वारा दिनांक-14/15 की मध्य रात्रि इस्लामपुर जिला(प0बंगाल) के ग्वालपोखर थाना के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय सरपंच एवं कुछ ग्रामीणों के सहयोग से छापेमारी कर घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफतार करते हुए 60 लाख रूपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा किशनगंज का मूहर लगा पर्ची, घटना में प्रयुक्त तीन बाईक एवं चार मोबाईल को जप्त करते हुए इस्लामपुर जिला(प0बंगाल) के स्थानीय थाना ग्वालपोखर को सूचित किया गया
पुलिस ने इस मामले में जमील अख्तर(चालक) पे0 अजीजुर रहमान सा0 साहपुर थाना ग्वालपोखर, गुलजार हुसैन(गनमैन) पे0 अजीजुर रहमान सा0 समसापुर थाना-चकुलियाजिला-उतरदिनाजपुर, सुल्तान अहमद(गनमैन) पे0 कमरूद्धीन सा0-जागीरबस्ती थाना-ग्वालपोखर जिला-उतरदिनाजपुर, विनय कुमारमंडल पे0 राजकुमार मंडल, दशरथ राउत पे0 कल्याण राउत दोनो सा0 रधुनाथपुर थाना बारसाई जिला-कटिहार, कुर्बान अली पे0 जैनाल सा0 दक्षिण छिप्पी, थाना-ग्वालपोखर जिला-उतरदिनाजपुर, सुरूद्धीन पे0 अब्दुलकरीम सा0-कालूगॉव थाना-ग्वालपोखर जिला-उतर दिनाजपुर, मुजम्मील पे0 अजीजुर रहमान सा0 साहपुर थाना-ग्वालपोखर जिला-उतरदिनाजपुर आदि शामिल है।