ऑटो व कार की भिड़ंत में 5 घायल व एक बच्चे की मौत गंभीर रूप से घायल को मेडिकल कॉलेज किया रेफर।

मनीष कुमार/ कटिहार।

कार – ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि दुर्घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया मगर कुछ लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना पोठिया ओपी क्षेत्र के पश्चिमी चांदपुर पंचायत अंतर्गत स्टेट हाईवे 77 नरहैया के समीप की है। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार  – ऑटो को लेकर थाना पहुंचे दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल है, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दुर्घटना में नवीन कुमार ठाकुर 30 वर्ष ग्राम खैरिया , थाना कुर्सेला। अंशु यादव – 16 वर्ष, ग्राम भंगहा, थाना- फलका। आरती देवी- 25 वर्ष, ग्राम- रानीगंज, जिला- अररिया, मंगिया देवी, 60 वर्ष, ग्राम छोहार,समेली के हैं। 

साथ ही एक बालक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सभी लोग फलका पोठिया से चांदपुर कुरसेला की तरफ जा रहे थे, जबकि कार पर सवार शबनम खातून – 40 वर्ष, मुशर्रफ प्रवीण- 18 वर्ष, सफिया 5 वर्ष, फरहान- 13 वर्ष, सभी  खगड़िया निवासी है, जो पूर्णिया जिला के पथकैली कार पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान नरहैया के समीप दुर्घटना घटी है। फिलहाल सभी घायलों के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *