पूर्णिया विकास कुमार झा
अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी एवं अकबरपुर ओपी में ही कार्यरत चौकीदार सुभाष पासवान की थाना में आने वाली आवेदन में बतौर नज़राना वसूली जाने वाली राशि के हिसाब किताब का ओडियो वायरल होने के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के द्वारा तत्काल धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था,
प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी सहित चौकीदार सुभाष पासवान को एसपी आमिर जावेद ने निलंबित कर दिया है।मामले को लेकर बताया जा रहा है, अकबरपुर ओपी में पदस्थापित चौकीदार सुभाष पासवान अकबरपुर ओपी में बतौर मुन्सी के रूप में भी कार्य करते हैं,
जिसके कारण पीड़ितों के द्वारा आवेदन मुन्सी सुभाष पासवान के पास ही लेना जाना होता था, जिसमें वह हर आवेदन पर दो से चार हज़ार लेते थे।इसी का जब हिसाब मुन्सी सुभाष पासवान के द्वारा ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी को दिया जा रहा था, जिसमें किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा इस बातचीत का अंस रिकार्ड करके वायरल कर दिया गया।