मो० मुस्तकीम, कदवा।
ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने का शासन का फरमान बेअसर नजर आ रहा है।परिवहन विभाग कभी-कभार अभियान चलाकर ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की औपचारिकता कर देता है। बाकी ओवरलोड वाहनों को सड़कों पर फर्राटा भरने की खुली छूट दी गई है। ऐसा ही कुछ नजारा आए दिन कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिलता हैं।
वही जब वाहन चालकों से बातचीत की जाती है तो उनका कहना है कि ओवरलोड वाहनों को पास कराने के लिए पुलिस को शुल्क देना पड़ता है, जिससे आसानी से ओवरलोड वाहनों का आवाजाही संभव हो पाता है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती हैं।