औंधे मुंह गिरे Gold के दाम – अब ₹30,000 से भी कम में खरीदें एक तोला सोना..

दिवाली के बाद आज छठ का पवन महापर्व है। आप सभी लोगों को छठ के इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। छठ महापर्व के मौके पर अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। छठ पर्व से पहले एकबार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है।

इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति 10 gm की दर और चांदी 221 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ती हुई। इस तरह शुक्रवार को सोना 50502 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 57419 रुपये प्रति किग्रा के सस्त पर जाकर बंद हुई।

शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है दाम :

शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है दाम : गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को ही जारी होगा।

शुक्रवार को यह था सोने और चांदी का भाव :

शुक्रवार को यह था सोने और चांदी का भाव : शुक्रवार को सोना (Gold Price) 277 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी गुरुवार को सोना 208 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50779 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 221 रुपये सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। जबकि चांदी (Silver Rate) 211 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 57640 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

See also  महापर्व छठ के मौके पर आरसीपी सिंह के गाँव में ‘विधायक जी’ हैं अश्लील नाच के आयोजक ! - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

Leave a Comment