औंधे मुंह गिरे Gold के दाम, अब 5778 रुपये कम में करें सोना की खरीदारी..

भारतीय सर्राफा बाजार में आज एकबार फिर gold के साथ-साथ silver की कीमत में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। इस गिरावट के बाद gold अपने ऑलटाइम हाई से 5700 रुपये और Silver 27100 रुपये से ज्यादा सस्ता बिक रही है। Gold या फिर silver के गहने खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए यह एक जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार आज एकबार फिर भारतीय सर्राफा बाजार में गोल्ड के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

आज गोल्ड 339 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 880 रुपये तक की बड़ी गिरावट देखी जा रही है। इसके बाद गोल्ड फिलहाल 51000 रुपये और चांदी 53000 रुपये के करीब बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से गोल्ड 5700 रुपये प्रति 10 gm और चांदी करीब 27100 रुपये प्रति किलो की दर से भी अब सस्ता मिल रही है।

IBJA पर जाने सोना और चांदी का हाल :

IBJA पर जाने सोना और चांदी का हाल : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ऑफिसियल बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार (7 September) को गोल्ड (Gold Price Update) 339 रुपये प्रति 10gm की दर से सस्ता होकर 50422 रुपये प्रति 10gm के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को गोल्ड (Gold Price) 9 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50761 रुपये प्रति 10 Gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 880 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 52816 रुपये के स्तर पर जाकर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Price) 333 रुपये तक महंगा होकर 53696 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

See also  कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी बिहार की बेटी, बिग बी के सामने कही ये बात

Leave a Comment