लाइव सिटीज पटना: बिहार के औरंगाबाद में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की मंशा को नाकाम करने में चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. औरंगाबाद की पुलिस और कोबरा 205 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त किया गया है. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे हैं. इसी आधार पर सीआरपीएफ, कोबरा तथा जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर अजनवा पहाड़ तथा उसके आसपास के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
एसपी ने बताया कि मदनपुर के अजनवा पहाड़, कसमर स्थान, बनरवा और निमिया बथान एवं इसके आसपास के इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के सशस्त्र दस्ते के द्वारा सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर मेरे एवं कोबरा 205 के समादेष्टा के निर्देशन में अभियान एएसपी एवं कोबरा 205 के उप समादेष्टा संजय बेलवाल के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल के साथ संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई की गई. छापेमारी को देखते हुए नक्सलियों के पांव उखड़ गए और वे भाग खड़े हुए.
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुरक्षाबलों को देखते हुए नक्सली भाग खड़े हुए लेकिन इस दौरान माओवादियों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में छोड़े गए चावल, दाल, तेल, मसाला, नमक, कपड़ा, बर्तन के साथ-साथ 5 किलो का एक और एक किलो का एक केन बम, 250 मीटर कोटैक्स वायर बरामद करते हुए उन सभी सामग्रियों को वही नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों से 303 बोर का एक राइफल, 315 बोर का मैगजीन सहित एक राइफल एवं 315 बोर लाइव राउंड के 28 कारतूस जब्त कर मदनपुर थाना लाया गया है.
The post औरंगाबाद: सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की मंशा नाकाम, हथियार-विस्फोटक का जखीरा बरामद appeared first on Live Cities.