कई मुख्य मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा से जुड़े अभिकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन।

मनीष कुमार /  कटिहार।

भारतीय जीवन बीमा से जुड़े अभिकर्ताओं ने देश भर में कई मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में कटिहार विजय बाबू पोखर स्थित भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के समक्ष अभिकर्ता संघ के आवाह्न पर  अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जहां एलआईसी प्रबंधक, आईआरडीए तथा भारत सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। 

संघ से जुड़े लोगों ने बताया कि अभिकर्ताओं के हक एवं हकूक की लड़ाई को लेकर देशभर में हल्ला बोला गया है। एलआईसी और भारत सरकार की गलत नीति के कारण अभिकर्ताओं का जीवन अधर में लटक गया है। ऐसे में सरकार इस पर पहल कर समुचित व्यवस्था करें अन्यथा आगे इससे भी उग्र आंदोलन करने को हम सभी बाध्य होंगे। वही संघ से जुड़े लोगों ने कहा कि हमारी मुख्य मांगे हैं कि बीमा धारकों के लिए शीघ्र एवं कुशल सेवाएं प्रदान की जाए, बीमा पॉलिसियों से जीएसटी हटाया जाए एवं अन्य वित्तीय लेनदेन पर ब्याज दर कम किया जाए सहित कई मुख्य मांगे शामिल है। 

मौके पर हरि किशोर साह,मो० जमीद, ओम प्रकाश शर्मा, शंभू प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, असीम कुमार सिन्हा, सतीश कुमार सिंह, घनश्याम साह, महेश प्रसाद यादव, धर्मराज यादव, दिवाकर झा, दिनेश कुमार सिन्हा,मो० अनवर आजाद, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, शिव कुमार गुप्ता, गिरधर ठाकुर, मुकेश कुमार गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन में लोग शामिल थे।

Leave a Comment