कदाचार मुक्त वातावरण में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु, मोबाइल व थैला ले जाने पर है पाबंदी

IMG 20221013 WA0186 रिंकू मिर्धा/कसबा

रिंकू मिर्धा/कसबा

पूर्णिया :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्देशित इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा 2022 स्थानीय मोदो साह महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय कसबा में शुरू हो गया है, जो 18 अक्टूबर तक चलेगा। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है ।मोबाइल एवं थैला साथ में ले जाने की व्यवस्था नहीं दी गई है। परीक्षा दोनों पालियों में लिया जा रहा है

IMG 20221012 WA0168 रिंकू मिर्धा/कसबा

परीक्षा केंद्र के परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर दिनेश प्रसाद मोदी ने बताया जितने भी छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं उन सभी का डाटा तैयार किया जा रहा है । जो परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे वह 2023 की इंटर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उनका एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया जाएगा।

See also  न्यूज नालंदा – बुजुर्ग समेत दो की गई जान, जानें घटना ….

Leave a Comment