कनकई नदी-कटाव से विस्थापित परिवारों ने जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन पर उपेक्षा का लगाया आरोप

अमौर(पूर्णिया)।शम्भु कुमार राय 

मीरटोला महेश वथना गांव कनकई नदी के कटाव से हो रहा है विलीन प्रखंड अमौर के खाड़ी महीनगाव पंचायत स्थित मीर टोला महेश वथना गांव कनकई नदी के कटाव से विलीन हो रहा है। प्रखंड होकर बहने वाली कनकई नदी तेज कटाव पर है। घरों का कटना बदस्तूर जारी है। लोग कटाव के डर से घर को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं। इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। लोगों ने बताया कि विभाग की ओर से दर्जनों घर कट जाने के बावजूद भी आज तक कोई स्थाई कटावरोधी कार्य नहीं किया गया, जो जनप्रतिनिधि एवं विभाग के उदासीन रवैये को उजागर कर रहा है

कटाव पीड़ित परिवार का आशियाना कनकई में समा जाने के कारण लोग मीरटोलार  मदरसा, प्रधानमंत्री सड़क, स्कूलों में अस्थाई रूप से जैसे-तैसे रहने को मजबूर हैं। कटाव से मीर मोबीन, जुबेर, मुबारक, मोहसिन,मो.शरीफ,अकबर,सद्दाम,शाहनवाज,कलाम,फैयाज,सलाम,समीम,मसोमात गुलेरजून सहित लगभग 65 परिवार बेघर हो गए हैं। अब तक प्रशासन के तरफ से केवल 15 परिवारों को ही प्लास्टिक वितरण किया गया है। मदरसा, प्रधानमंत्री सड़क, स्कूलों में रह रहे विस्थापित परिवार प्रशासन से मुआवजा राशि, रहने के लिए जमीन एवं इंदिरा आवास योजना की मांग कर रहे हैं। राजस्व कर्मचारी ने बताया कि कनकई नदी से अभी तक कुल 65 परिवार विस्थापित हुआ है जिसकी सूची जिला को भेजा गया है

जिन्हें तत्काल प्लास्टिक वितरण किया गया और सीओ को इसकी सूची दी गई है। कटाव के जद में आए मीरटोला महेश वथना गांव के लोग नदी में पानी तेज जलधारा-कटाव होने  से भय के साए में जीने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री सड़क,मदरसा,पंचायत सरकार भवन भी कनकई नदी के कटाव के जद में आ चुका है।मुखिया मो.साबिर सहित यहां लोग जिला पदाधिकारी एवं आपदा विभाग से मीरटोलार महेश वथना, मदरसा,पंचायत सरकार भवन एवं घरों को बचाने के लिए प्रोपाईलिग ,स्थाई कटावरोधी कार्य कराने की मांग कर रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *