हैलो कृषि ऑनलाइन: सोना, चांदी, वाहन जैसे महंगे सामान की चोरी कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब किसानों की उगाई फसल पर भी चोरों की नजर है। खेतसामान चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद में सामने आया है। इस घटना में चोरों ने किसान का 17 क्विंटल कपास चोरी कर लिया. नतीजतन, किसान को रुपये का नुकसान हुआ है।
इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त हुई है कि औरंगाबाद के सोयगांव तालुक के किसान दत्तात्रय महादू असवार ने कृषि उपज को रखने के लिए खेत में चादर शेड का निर्माण कराया है. इस बीच उन्होंने खेत से 25 क्विंटल कपास इस शेड में जमा कर रखा था। इसी दौरान चोरों ने शनिवार आधी रात को शेड का ताला व चाबी तोड़कर एक वाहन में घुसकर एक लाख का 17 क्विंटल कपास चोरी कर लिया. दत्तात्रय असवार जब सुबह खेत में गए तो उन्होंने छप्पर का दरवाजा खुला पाया। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि रुई चोरी हो चुकी है।
इसके बाद असवार ने तुरंत सोयगांव पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान डॉग टीम को भी मौके पर बुलाया गया। उसके बाद असवर की तहरीर पर पांच से छह अज्ञात चोरों के खिलाफ सोयगांव थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
भारी बारिश के कारण खरीफ फसलों को पहले ही बड़े पैमाने पर नुकसान हो चुका है। किसान जहां बची हुई फसल को बचाकर उससे आमदनी निकाल रहे हैं, वहीं कपास की चोरी की घटनाएं हर जगह बढ़ गई हैं। जहां खेत से खड़ी फसल से कपास की चोरी हो रही है, वहीं अब कटी हुई कपास भी चोरी होती नजर आ रही है। ऐसे में एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है