कबीर मठ के द्वारा दो दिवसीय सत्संग का आयोजन

 

IMG 20221113 WA0113  

अमौर/सनोज कुमार

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के दलमालपुर पंचायत अंतर्गत केरिया गांव के कबीर मठ के द्वारा दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान वैशाली जिला से आए बाबा रमाशंकर साहेब ने सत्संग के दौरान कबीर मत के  आत्मा ज्ञान के बारे मे चर्चा करते हुए बताया कि बिना ज्ञान के अभाव के कारण मानव का कल्याण संभव नहीं है। ज्ञान के अभाव मे मानव आज अवरण, झूठ ,स्वर्ण, निच, गोरा काला, धनी निर्धन, हिंदू मुसलमान आज्ञनता के कारण भेद भाव  करते हैं 

IMG 20221019 WA0140  

ज्ञान के अभाव से ग्रसित लोग आज भौतिक सुख के ओर भाग रहे हैं। जवकि कबीर दास जी ने सभी मानव को एक माना है।कोई भेद भाव नहीं माना है।मानव को ज्ञान होने के बाद  समझ में आता है। हर घट  में परमात्मा की वास है ।जो मानव सतसंग मे गूरू द्वारा ज्ञान प्राप्त करता है । मानव हीन भावना से ऊपर उठ जाता है और सारे विकार दूर हो जाते हैं तब सर्वत परमात्मा ही परमात्मा लोगों को दिखाई पड़ता है

IMG 20221108 WA0142  

आत्म ज्ञान के अभाव के कारण आज मनुष्य भटक कर चोरी ,बेमानी, मिलावट खोरी, हत्या, बलात्कार जैसे जधन अपराध करते हैं। इसलिए मानव को सबसे श्रेष्ठ आत्मज्ञान होना होना बहुत जरूरी है। सतसंग को सफल बनाने मे सभी ग्रामीणों का योगदान रहा।फोटोअमौर के कैरिया गांव में सतसंग मे प्रवचन करते बाबा रमाशंकर साहेब।

See also  9 लाभुकों को कोरोना टीकाकरण शिविर में दिया गया टीका

Leave a Comment