कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण में अड़चन ग्रामीणों ने सीओ और एसडीओ से लगाया गुहार

 

IMG 20220828 WA0120  

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के बिषहरी गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर एक मामला सामने आ रहा है जहां कब्रिस्तान के पास रहने वाले एक पड़ोस के युवक द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इसको लेकर सामाजिक तौर पर पंचायत बुलाया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी में युवक मोहम्मद रईस आलम एवं उनके परिवार को एक निश्चित भूभाग को देते हुए कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण में नयी पहल की गई थी

IMG 20220827 WA0117  

लेकिन जब कार्य प्रारंभ हुआ तो रईस ने उस मापी से इनकार करते हुए कहा कि कब्रिस्तान की जमीन मापी गलत तरीके से किया गया है उससे वह संतुष्ट नहीं है। वे अमीन मंगवाकर मापी करने के बाद ही कब्रिस्तान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करेंगे। जबकि इस पर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रईस आलम सिर्फ टालमटोल कर रहे हैं

IMG 20220812 WA0127  

ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर सीओ एसडीओ सहित कई संबंधित अधिकारी को लिखित आवेदन देकर कब्रिस्तान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर सरकारी अमीन द्वारा जमीन मापी कर कब्रिस्तान कार्य को प्रारंभ करवाने की मांग की। वहीं कुछ ग्रामीणों ने संवेदक पर कमजोर चहारदीवारी बनाने का आरोप लगाया।

See also  मजदूर से सत्ता के केंद्र तक पहुँचने वाले बिहारी की कहानी, गिरमिटिया मजदूर से तय किया प्रधानमंत्री बनने तक का सफर

Leave a Comment