पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसी थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के बिषहरी गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर एक मामला सामने आ रहा है जहां कब्रिस्तान के पास रहने वाले एक पड़ोस के युवक द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इसको लेकर सामाजिक तौर पर पंचायत बुलाया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी में युवक मोहम्मद रईस आलम एवं उनके परिवार को एक निश्चित भूभाग को देते हुए कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण में नयी पहल की गई थी
लेकिन जब कार्य प्रारंभ हुआ तो रईस ने उस मापी से इनकार करते हुए कहा कि कब्रिस्तान की जमीन मापी गलत तरीके से किया गया है उससे वह संतुष्ट नहीं है। वे अमीन मंगवाकर मापी करने के बाद ही कब्रिस्तान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करेंगे। जबकि इस पर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रईस आलम सिर्फ टालमटोल कर रहे हैं
ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर सीओ एसडीओ सहित कई संबंधित अधिकारी को लिखित आवेदन देकर कब्रिस्तान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर सरकारी अमीन द्वारा जमीन मापी कर कब्रिस्तान कार्य को प्रारंभ करवाने की मांग की। वहीं कुछ ग्रामीणों ने संवेदक पर कमजोर चहारदीवारी बनाने का आरोप लगाया।