करवाचौथ के पहले धड़ाम हुआ Gold – अब महज ₹38000 में खरीदें प्रति 10 ग्राम सोना..

Gold Rate : 13 अक्टूबर को करवाचौथ मनाया जाएगा जिसके पहले सोने चांदी की कीमत में गिरावट आई है। बता दें सोमवार 10 अक्टूबर से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुवात हुई और सोना और चांदी के खरीददारों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार को सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई है। सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं। जहां चांदी की कीमत में 2000 रुपये तक के गिरावट देखे गए वहीं, सोना भी सस्ते भाव पर मिल रहा है।

सोने के भाव बाजार में हुए आज कम :

सोने के भाव बाजार में हुए आज कम : सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,317 रुपये कीमत पर खुला। बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 448 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत भी घट गई है।

सोमवार को 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,112 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 411 रुपये की गिरावट के बाद 47,006 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ। 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 336 रुपये गिरने के बाद 38,488 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ।

चांदी की कीमत भी हुई काम :

चांदी की कीमत भी हुई काम : मालूम हो सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी गिरावट देखी गई। बीते दिन चांदी 2074 रुपये गिरकर 58,774 पर जाकर बंद हुई।

See also  पटना के रिहायशी इलाके में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले कई लड़के और लड़कियां

मिस्ड कॉल से चेक करें डिटेल्स :

मिस्ड कॉल से चेक करें डिटेल्स : आपको बता दें आप केवल एक मिस्ड कॉल से भी सोना चांदी के लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस कॉल देना होगा। और मार्केट में हो रही रोजाना अपडेट की जानकारी आपको मिल जाएगी।

Leave a Comment