कर्ज चुकाने के लिए महिला ने लिया कर्ज अपराधियों ने लूट लिया

IMG 20220804 WA0026 रुपौली/विकास कुमार झा

रुपौली/विकास कुमार झा

रूपौली थाना क्षेत्र के अतिब्यस्तम बाजार बिरौली में एक बार फिर झपट्टामार गिरोह ने एक महिला से 67 हजार रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गया ।जब तक पीड़ित महिला और उस का पुत्र शोर मचाया तब तक दोनों बाइक सवार अपराधी रूपौली -कुर्सेला मुख्य सड़क से टीकापट्टी की ओर भागने में कामयाब हो गया ।सूचना मिलते ही रूपौली पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले का छानबीन कर अपराधी के खोजबीन में जुट गई ।मामले के बावत पीड़ित महिला रीता देवी ने बताया कि वह अपने बेटे टुनटुन के साथ बिरौली एस बी आई शाखा से 57 हजार निकासी किया ।

FB IMG 1659014182157 रुपौली/विकास कुमार झा

पूर्व से दस हजार उसके पास था ।सभी रुपये थैला में रख कर अपने घर आझोंकोपा गोढियारी के लिए पैदल ही निकल गई ।जैसे ही पीड़िता मंगल चौक से आगे नंदलाल धर्मकांटा के पास पहुँची पीछे से एक बाइक पर दो लोग सवार होकर पीड़िता के पास रुक कर हाथ से थैला झपट कर भाग गया ।

IMG 20220803 WA0018 रुपौली/विकास कुमार झा

पीड़िता रोते -बिलखते बताई की उसके ऊपर कर्ज अधिक हो गया था ।जिसे चुकता करने के लिए प्राइवेट बैंक से लोन ली थी ।वही राशि एस बी आई बिरौली शाखा में ट्रांसफर आया था ।जिसे निकासी कर महाजन का कर्ज चुकता करना था ।पीड़िता को अब एक साथ दो चिंता सताने लगी है ।

IMG 20220802 WA0025 रुपौली/विकास कुमार झा

एक तो महाजन का कर्ज दूसरा प्राइवेट बैंक का कर्ज ।मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि मामले का छानबीन कर अपराधियो के धरपकड़ के लिए छापेमारी की जारही है ।

See also  शहीद मेजर अरविंद बज़ाला पाठशाला में मेजर अरविंद का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Leave a Comment