कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले – DA Arrear की डेट हुई कंफर्म, अब मिलेंगे 11,880 रुपये..


डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद अच्छी खबर है अगर आप भी 18 महीने के लटके हुए DA एरियर का इंतजार कर रहे हैं तो नवंबर माह में ही आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कैबिनेट सेक्रेटरी मीटिंग में अटके हुए DA एरियर को लेकर ऐलान हो सकता है. कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि मीटिंग में बकाए हुए का पेमेंट करने की सिफारिश करेंगे.

अभी तक नहीं बनी है कोई सहमति

अभी तक नहीं बनी है कोई सहमति

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से अभी तक इस पेमेंट को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है, लेकिन उम्मीद यह की जा रही है कि जल्द ही इस पैसे को देने के लिए सहमति भी बन सकती है. कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच की 3 किस्त का पैसा दिया जाना है.

3 किस्तों में मिलेगा पैसा

3 किस्तों में मिलेगा पैसा

केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है. अगर इसके बकाए के बारे में बताएं तो (4320+3240+4320 रुपये) कुल 11,880 रुपये मिलेंगे. माना यह जा रहा है कि पहली किस्त जनवरी से जुलाई 2020 के लिए 4320 रुपये होंगे. जुलाई माह से दिसंबर 2020 के बीच में 3,240 रुपये और जनवरी से जुलाई 2021 के बीच में एरियर कुल 4,320 रुपये होगा.

हाल ही में बढ़ा है DA

हाल ही में बढ़ा है DA

डेढ़ साल से हो रही है मांग

डेढ़ साल से हो रही है मांग

डीए एरियर (Dearness allowance) की डिमांड को लेकर कर्मचारियों ने न्यायालय में भी अपील की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह कहकर विचार करने के लिए कहा था कि यह कर्मचारियों का हक है, इसे फ्रीज तो किया जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता. कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से इसको लेकर अपनी मांग कर रहे हैं.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *