कसबा/धर्मेंद्र कु लाठ
पूर्णिया के कसबा में लगभग दस वर्षों के अंतराल के बाद फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के निर्देश पर जिला की ओर से सभी पुरानी कमेटी भंग कर नया कमेटी का गठन का निर्णय लेने के बाद, कसबा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का चुनाव प्रक्रिया राणी सती मंदिर परिसर में हुई
जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार पूर्व अध्यक्ष इस्लामुद्दीन रजा एवं मोहम्मद नकीम भारती बने। जिला की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में कलानंद सिंह एवं रंजना भारती मौजूद थी। चुनाव का संपूर्ण देखरेख जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम कर रहे थे। कसबा नगर एवं ग्रामीण डीलरों की कुल संख्या 88 है ।जिसमें 85 डीलरों ने अपने मतों का प्रयोग किया
5 डीलर अनुपस्थित रहे ।मतदान के बाद, मत की गिनती के बाद पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम उद्दीन रजा 10 वोटों से विजय हुए। इस्लामुद्दीन राजा को 46 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी मोहम्मद नकीम भारती को 36 वोट मिला। एक मत नोटा में चला गया। जीत के बाद मोहम्मद इस्लामुद्दीन रजा ने कहा मेरी गलती जहां भी हुई है मैं उसको सुधार लूंगा तथा सारे डीलरों को एकमत करके नई दिशा दिखाऊंगा।