कहने को नगर पंचायत, व्यवस्था पंचायती राज वाला भी, जमकर हो रहा लूट

 

पूर्णिया/विकास कुमार झा

भवानीपुर नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है,यह हम नहीं कह रहे हैं यहा के अधिकारियों के बयानों से ऐसा लगता है, कहने को तो भवानीपुर नगर पंचायत हो गई लेकिन यहां के बाशिंदों को ग्राम पंचायत जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है,नगर पंचायत वासी जितेंद्र मोदी,निक्कू कुमार, प्रवीण झा,कुमोद ठाकुर,बादल भगत,नीतीश कुमार पासवान,आलोक कुमार आदि कहते हैं हम लोगों के गांव को नगर पंचायत में शामिल तो कर लिया गया लेकिन सुविधाएं के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है,जिसे हम लोगों का सपना सपना ही रह गया है।

भवानीपुर नगर पंचायत में कुल वार्डों की संख्या सौलह है,जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या पंद्रह हजार आठ सौ पचास है। वही नगरपंचायत भवानीपुर में कुल आबादी 22 से 24 हजार है।अब सवाल उठता है, किया इतनी बड़ी आबादी के बीच सिर्फ दो सफाई कर्मचारी हैं, जिससे कही ना कही सरकार के सफाई व्यवस्था पर उंगलियां खड़ी हो रही है। नगर पंचायत भवानीपुर निवासी जितेंद्र मोदी ने बताया सफाई कर्मचारी के द्वारा कचरा उठाव में मनमानी की जाती है ,वहीं सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सिर्फ कचरा उठाव किया जाता है,भवन देवी टोला में है,जब की सरकारी नियम है, रोज़ कचरा उठाव करने का तो एक दिन क्यों। वही नगरपंचायत में कचरा उठाव करने वाली शिवम प्रबंधन के एनजीओ संचालक रंजीत कुमार के द्वारा बताया गया सप्ताह में रोज़ मार्केट, प्रखंड परिसर, थाना परिसर, सभी मेन रोड नगर पंचायत की सफाई करवाई जाती है। 

वही शिवम प्रबंधक के सुपरवाइजर प्रदीप कुमार अपने संचालक के विपरित ही बात की उन्होंने जो बताया वह सिस्टम का पोल खोलने के लिए काफी है, प्रदीप कुमार ने बताया  एक ही गाड़ी है कचड़ा ढोने के लिए सोमवार प्रखंड मुख्यालय का, मंगलवार भवन देवी टोला, बुधवार शिव नगर,कबीर नगर, पुनः बृहस्पतिवार को प्रखंड मुख्यालय का वही शुक्रवार को सुदामा नगर मछली पट्टी, शनिवार को थाना परिसर का,रविवार को छुट्टी।जब इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा से बात किया गया तो वह बोलें अभी हम नए हैं ,हमें इस मामले की जानकारी नहीं है, हम पता करते हैं, सफाई रोज़ क्यूं नहीं होती है।

 किया कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी नगर आयुक्त आरिफ़ हसन ने बताया मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *