क़ानून मंत्री द्वारा कॉलेजियम सिस्टम पर किए गए टिप्पणी का किया स्वागत

IMG 20221019 WA0094 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव

पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव

बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर केंद्रीय क़ानून मंत्री किरन रिजिजू के द्वारा कॉलेजियम सिस्टम पर किए गए टिप्पणी का स्वागत किया है ,साथ ही अविलंब सुप्रीम कोर्ट एवं हाइ कोर्ट में न्यायिक सेवा आयोग गठित कर जजों की भर्ती का निर्णय करने की माँग केंद्र से किया है। प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि केंद्रीय क़ानून मंत्री ने टिप्पणी किया है

IMG 20221012 WA0168 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव

कि जजों की नियुक्ति का मामला जब आता है तो अपने परिवार एवं नजदीकियों को आगे कर जजों की नियुक्ति की जाती है। न्यायिक सेवाओं में सभी वर्गों के न्यायविदों को कॉलेजियम सिस्टम के द्वारा उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में आज आज़ादी के बाद से रोका जा रहा है

IMG 20221010 WA0063 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव

प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कनीय न्यायिक सेवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं से बहाली होने के कारण सभी वर्गों जेनरल ,एससी /एसटी एवं ओबीसी के गुणवत्तापूर्ण जज बन रहें हैं। उच्च न्यायिक सेवा में आज भी सिर्फ़ ख़ास परिवार एवं समुदाय के लोग ही न्यायाधीश बन रहे हैं जो भारत जैसे विशाल लोकतंत्रीय देश के लिए अभिषाप है।

See also  आवास योजना का लाभ उठाकर घर नहीं बनाने वाले से वसूला जा रहा पैसा

Leave a Comment