काँग्रेस एआईएमआईएम के कार्यकताओ ने ली राजद की सदस्यता

IMG 20221105 WA0166 बायसी/मनोज कुमार

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णियाँ: बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद के कार्यालय में विधायक के नेतृत्व मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुर राजिक ने किया। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ली। इस मौके पर प्रखंण्ड अध्यक्ष ने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है जहां सभी धर्म जाति के लोग भेदभाव को छोड़कर एक साथ रहते हैं। और इसे बायसी विधायक द्वारा मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है

IMG 20220923 WA0001 बायसी/मनोज कुमार

वही इस मौके पर बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने कहा कि राजद ही वह पार्टी है जिस में रहकर बायसी का विकास को धरातल पर उतारा जा सकता है और तेजस्वी यादव तथा नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार को मजबूत किया जा सकता है। यहीं उदेश्य को लेकर आज जिला के जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं अलग-अलग धर्म जाति तथा पार्टियों के लोगो ने राजद की सदस्यता ली। उनके आने से जिले में राजद को और भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि बायसी का काँग्रेस संगठन भी पूरी तरह से काँग्रेस को त्याग कर एक साथ राजद में जुड़े हैं। इसके अलावे एआईएमआईएम के दर्जनों कार्यकर्ता भी राजद में जुड़े हैं

IMG 20221012 WA0168 बायसी/मनोज कुमार

इस मौके पर बायसी विधायक ने महानंदा बेसिन की भी चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से कोई ऐसी बैठक करने की बात नहीं की गई है परंतु बांध बनने से बायसी वाले को लाभ नहीं है कहीं ना कहीं स्थगित होना ही क्षेत्रवासियों के लिए बेहतर होगा। वही मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नए कार्यकर्ताओं को बायसी विधायक एवं जिला अध्यक्ष तथा अन्य प्रतिनिधियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बायसी प्रखंड प्रमुख क्षेत्र संख्या 33 एवं 34 के जिला परिषद सदस्य,आधा दर्जन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहित सैकड़ों स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

See also  केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार के शराबबंदी पर किया कटाक्ष

Leave a Comment