पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा: सचिव बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद परिवेश भवन पटना के निदेशानुसार एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतू प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में दिनांक 02 अगस्त को जिला पदाधिकारी पूर्णियाँ के निदेशानुसार के आलोक में
जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णियाँ के तहत आज धमदाहा बीआरसी में प्रारंभिक /माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रों के बिच प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध और कागज/जूट की थैली के उपयोग और बढावा देने के लिए वाद-विवाद और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें वाद -विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम कुमार म वि नंदग्राम, द्वितीय स्थान सोनू कुमार म वि हजारी टोल और तृतीय स्थान सत्यम कुमार म वि संझाघाट चित्रांकन में प्रथम स्थान आसना कुमारी म वि धमदाहा हरिजन , द्वितीय स्थान रिया भारती म वि हजारी टोल, तृतीय स्थान प्रशांत कुमार आ म वि अमारी पर चयनित हुए.
Leave a Reply