काम की तलाश में युवती पहुँची रेडलाइट एरिया जान बचाकर भागी

पूर्णिया/शंभु रॉय

जिले के ओपी अनगढ़ हाट के चकलाघर से देहव्यपार के धंधे से खुद को बचाती हुई एक युवती को अंगगढ़ पुलिस ने बरामद किया है। अनगढ थानाध्यक्ष पृथ्वी पासवान में बताया कि करीब एक बजे के आसपास इस किशोरी को अनगढ़ हाट में अकेली परेशानी में देखा गया जिसके बाद पुलिस कर्मियों की मदद से  उक्त युवती को थाना लाया गया

और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार युवती अपना नाम आरती कुमारी बता रही है। जो मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली बता रही है। युवती ने बताया कि दो दिन पहले उसकी एक सहेली ने उसे मोबाइल पर फोन करके घर मे काम  करने के लिए बुलाया

आर्थिक रूप से कमजोर रहने व चार चार बहनों के कारण उसमें परिवार का खर्च काम करने के इरादे से  घर से निकल गयी। रविवार को दोपहर वह अनगढ हाट पहुँची। देर रात्रि को चकलाघर में हो रहे देह व्यापार के धंधे को देखकर वह हक्का बक्का रह ग़यी।सोमवार सुबह से ही वह इस जंजाल से भागने का कोशिश करने लगी।दोपहर करीब एक बजे वह चकमा देकर भागने में कामयाब रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *