कायाकल्प खगड़िया की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का किया निरीक्षण


बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवारा का बुधवार को कायाकल्प खगङिया की टीम ने निरीक्षण किया ‌। जांच टीम का नेतृत्व डीसीक्यू ए डॉक्टर अजित कुमार कर रहे थे जांच टीम में केयर इंडिया के डीपीएचओ कन्हैया कुमार व कर्ण कुमार मौजूद थे ।

तीन सदस्यीय जांच टीम ने समूचे अस्पताल का साफ-सफाई ,दवा वितरण कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, ओपीडी ,इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष , ऑपरेशन कक्ष, एक्स-रे कक्ष ,कंप्यूटर कक्ष , करोना जांच एवं टीकाकरण कक्ष, परिवार कल्याण परामर्श काउंटर ,डॉक्टर कक्ष ,एएनएम कक्ष , डॉ एएनएम की उपस्थिति समेत सभी संधारण पंजी का निरीक्षण किया निरीक्षण किया।

मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कायाकल्प खगङिया की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का निरीक्षण किया गया है । स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है । कायाकल्प अवॉर्ड के लिए चयन को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवारा का निक्षण किया गया है ।

उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर अवार्ड प्राप्त कर रहा है । मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार ,डॉक्टर प्रगति राज, डॉ अलकामा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान, चंदन कुमार ,अभिमन्यु कुमार, संजय पांडे, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार ,संजीव कुमार ,मृणाल कुमार ,मनोज कुमार, जीएनएम विभा कुमारी ,प्रतिभा कुमारी, सपना कुमारी, खुशबू कुमारी, रश्मि कुमारी ,निर्मला खलको ,अनुपमा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *