कार्तिक सिंह पर बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोर्ट के आदेश को मानेंगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के साथ ही सूबे की सियासत भी गर्मा गई है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में कानून मंत्री बनाए गए कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह उर्फ मास्‍टर साहेब को लेकर नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है. तकरीबन 8 साल पुराने मामले में नए-नवेले मंत्री के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. कार्तिक सिंह इस साल अप्रैल में पटना से राजद के टिकट पर MLC चुने गए थे.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कानून मंत्री कार्तिक कुमार सिंह पर लगे आरोपों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, विपक्ष का काम ही क्या है. वे लगतार हमें डिफेम करने की कोशिश कर रहे हैं. 15 अगस्त को हमनें बेरोज़गारी मिटाने के लिए बड़ा ऐलान किया था. हमनें 20 लाख रोज़गार देने की बात कही, जसिके बाद बीजेपी इनसिक्योर हो गई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये जांच का विषय है और हम कोर्ट के आदेश को मानेंगे.

वहीं,उन्होंने आगे कहा कि हमनें जनता के हित में जो इतना बड़ा ऐलान किया, उस पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन हमें डिफेम करने के लिए विपक्ष हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम इन आरोपों से डरने वाले नहीं है। 

आपको बता दें की बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार पर बिहटा निवासी राजू सिंह को अगवा करने का आरोप है. इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. हालांकि, दानापुर कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर तत्काल प्रभाव से 1 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी है.

See also  ठाकुरगंज वार्ड सदस्य संघ का चुनाव संपन्न,रंजन बने अध्यक्ष

The post कार्तिक सिंह पर बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोर्ट के आदेश को मानेंगे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment