काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

मीरगंज थाना परिसर में शनिवार को मीरगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें आधे दर्जन काली पूजा पंडालों के कार्यकर्ता  पहुंचकर शांतिव्यवस्था के साथ काली पूजा मनाने की बात रखी । इस मौके पर पहुंचे धमदाहा अंचल पदाधिकारी रवि प्रसाद ने सभी पूजा कमिटी के सदस्यों के अलावा गणमान्य से आग्रह पूर्वक कहा काली पूजा के सम्पन्न होते ही आस्था का महापर्व छठ में शांतिव्यवस्था हेतु छठ घाटों की विशेष निगरानी करनी है 

जिससे किसी प्रकार का अप्रिय घटना न हो । सार्वजनिक काली मंदिर खगहा से गौतम चौधरी, अनिल चौधरी, छोटू चौधरी,ब्रजेश चौधरी एवं सार्वजनिक काली मंदिर डुमरिया से विष्णुदेव यादव, मनीष कुमार उर्फ बंटी यादव, राजेश शर्मा ने शांतिव्यवस्था के साथ पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन की बात कही । वहीं सार्वजनिक काली मंदिर  मिल्की के अध्यक्ष सुरेश भगत व सार्वजनिक काली मंदिर कजरा के अध्यक्ष सदानन्द शर्मा ने शान्ति व्यवस्था के साथ मेला व विषर्जन की बात रखी । बताते चले कि पूजा पंडालों में भक्ति जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी व्यवस्था जोड़ो पर है 

जिसको ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने अधिक से अधिक वोलियंटर्स की तैनाती की बात कही है । आस्था का महापर्व छठ को लेकर लिबरी कोशी घाट व दमैली कोशी घाट में विशेष सावधानी व बिजली लाइट की व्यवस्था के साथ दर्जनों गौताखोरों की तैनाती के पूनम मुखिया ने जिम्मवारी ली है । इस मौके पर मुखिया नवल किशोर यादव,पूर्व सरपंच शम्भू ठाकुर, बिनोद चौधरी, मुन्ना राही, मोहम्मद जब्बार, बमशंकर यादव, गंगा साह, मृत्युंजय सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *