किशनगंज एसबीआई कैश वैन से 2 करोड़ तीन लाख की लूट

 

किशनगंज/सिटीहलचल  न्यूज़

किशनगंज से सटे बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में कथित रूप से एसबीआई के कैश वैन से दो करोड़ तीन लाख की लूट की घटना को अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि कैश वैन डीजल भराने के लिए बंगाल स्थित पैट्रोल पंप पहुंची थी उसी दौरान अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।लूट की घटना के बाद कैश वैन चालक और गन मैन किशनगंज टाउन थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए। दरअसल एसबीआई के कैश वैन को शहर के अलग अलग एटीएम में राशि भरना था

लेकिन दो एटीएम मशीन में रुपया डालने के बाद ड्राइवर और गनमैन दो अन्य कर्मियो को छोड़ कर डीजल भराने बंगाल चले गए।ड्राइवर ने बताया की बंगाल में डीजल की कीमत चार रूपया कम है इसलिए रूपया बचाने के लिए डीजल भराने के लिए बंगाल चले गए और इसी दौरान यह घटना घटी। ड्राइवर और गनमैन ने बताया की वरीय अधिकारी के आदेश से वो लोग डीजल भराने बंगाल गए थे। वही घटना के बाद बंगाल पुलिस भी सदर थाना पहुंची लेकिन पुलिस पदाधिकारी बिहार पुलिस के साथ घटना स्थल पर जांच के लिए नहीं पहुंचे और बीच से ही नौ दो ग्यारह हो गए

बता दे की घटना स्थल बंगाल में पड़ता है। एडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है उन्होंने कहा की कही न कही इसमें ड्राइवर और गनमैन की संलिप्तता नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है ।जांच के बाद ही इस बड़े लूट कांड का खुलासा हो सकेगा ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *