किशनगंज का शिक्षा विभाग कश्मीर को नही मानता भारत का अंग

IMG 20221019 WA0001 किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में शिक्षा विभाग का नया कारनामा उजागर हुआ है। बता दें कि शिक्षा विभाग कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानता है ।दरअसल बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा सरकारी स्कूलों के लिए स्थापित कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में दावा किया गया है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक अलग देश है। छात्रों से परीक्षा में यह प्रश्न  पूछा गया कि पांच देशों- चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है

IMG 20220923 WA0001 किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

बता दे की जिले के माध्यमिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत परीक्षा आयोजित की जा रही है ।  जो राज्य में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) द्वारा देखी जाती है । गौरतलब हो  की यह पहली बार नही हुआ है इससे पूर्व 2017 में भी इस तरह का  मामला प्रकाश में आया था और इसी प्रश्न को तब भी पूछा गया था।  तब काफी हाय तौबा मची थी और मानवीय भूल बताया गया था ।पूरे मामले पर आशा लता मध्य विद्यालय के प्रधाना अध्यापक का कहना है की ऐसा होना नही चाहिए और शिक्षक भी इस तरह की भूल का बार बार होना सही नही है।एक शिक्षक ने कहा की कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है

IMG 20220927 WA0128 किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

वही पूरा मामला सामने आने के बाद बीजेपी के नेता गर्म है ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की कश्मीर के लिए भारत के कितने मां की गोद सूनी हो चुकी है और एक साजिश के तहत बिहार में इस तरह का कृत किया जा रहा है । बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा की पूरे मामले से केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया जाएगा और जिसने भी इस तरह का प्रश्न सेट किया है उन पर कारवाई होनी चाहिए ।वही पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरा पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया ।

See also  बेगूसराय के लोगों को बेहतर इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा पटना,पारस हॉस्पिटल द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुआत

Leave a Comment