किशनगंज में इंजीनियर के घर से 4 करोड़ बरामद, पैसा बिछाकर सोता था

IMG 20220827 WA0058 किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

शनिवार को निगरानी विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ रुपए की नगदी, जेवर के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया गया है । बता दे की निगरानी विभाग की टीम के द्वारा शहर के रूईधासा स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय के साथ साथ उनके आवास  पर छापेमारी की गई। जिसके बाद पता चला कि घुस का पैसा अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के पास भी रखता है। 

IMG 20220827 WA0038 किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

जिसके बाद लाइन मोहल्ला स्थित कार्यपालक अभियंता के एक सहायक ओम प्रकाश यादव के आवास पर भी छापेमारी की गई ।वही लाइन मुहल्ला में ग्रामीण कार्य विभाग के कैशियर और एक संवेदक के आवास पर भी निगरानी की टीम पहुंची और पूरे आवास को निगरानी के अधिकारियों द्वारा खंगाला गया।निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण कुमार पासवान ने बताया की किशनगंज में चार स्थानों पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया की अभी तक करीब तीन करोड़ रुपए नकदी बरामद किए गए है और नोटों की गिनती जारी है। वही विभाग के कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर छापेमारी में भी दस लाख से अधिक की राशि बरामद की गई है।

IMG 20220812 WA0035 किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

वही पटना के दानापुर में 2 ठिकानों से 1 करोड़ रुपया बरामद किया गया है। सभी पैसा बिछावन के नीचे छुपाकर रखा गया था, जिसपर रोजाना सभी सोते थे। सभी जगह के राशि को मिलाया जा रहा है। 

IMG 20220803 WA0013 किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

श्री पासवान ने बताया की आय से अधिक संपत्ति को लेकर पटना में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि पटना में भी दो स्थानों पर छापेमारी की जा रही है ।कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय और कैशियर खुर्रम सुल्तान आवास पर ही मौजूद हैं और फिलहाल उनसे निगरानी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है।

See also  पुणे बाजार समितीत वाढला हिरव्या मिरचीचा कमाल दर; पहा इतर शेतमाल बाजारभाव

नोट गिनते गिनते थक गए अधिकारी

निगरानी विभाग की एक टीम कार्यपालक अभियंता के निजी सहायक ओम प्रकाश यादव के आवास पर तलाशी लेने पहुंची ।उनके आवास पर कार्टून में पैक रूपया पैक करके रखा गया था। जहा तलाशी के दौरान निगरानी विभाग के अधिकारियों की आंखे फटी की फटी रह गई ।पहले तो अधिकारी हाथो से ही रूपया गिन रहे थे लेकिन उसके बाद अकूत संपत्ति को देख कर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई ।लेकिन इसके बाद भी गिनती पूरी नहीं हो रही थी तब दोपहर बाद एक और मशीन मंगवाया गया।

शहर में चर्चाओं का बाजार रहा गर्म

निगरानी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है की सूचना जैसे शहर वासियों और अधिकारियो तक पहुंची शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया ।हर चौक चौराहे पर लोग यही चर्चा करते दिखे की किस कदर भ्रष्ट अधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़ गया है ।वही सरकारी कर्मियों में भी इस छापेमारी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही थी।

IMG 20220803 WA0019 किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

निगरानी विभाग पटना की तेरह सदस्यी टीम ने की छापेमारी

डीएसपी (चार):- अरुण पासवान, गौतम कृष्ण, विक्रम कुमार श्रीवास्तव, श्रीकुमार साहा 

इंस्पेक्टर (तीन) :- संजीव कुमार, सतेंद्र राम, मिथिलेश कुमार जायसवाल 

सब इंस्पेक्टर (दो):- धर्मवीर सिंह, गणेश कुमार 

एएसआई (दो) :- जयप्रकाश और  राजीव कुमार 

सिपाही (दो) :- मणिकांत सिंह, धर्मवीर पासवान

Leave a Comment