किशनगंज में प्रसूता के मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़

 

किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

मारवाड़ी कॉलेज के नजदीक स्थित एस नर्सिंग होम प्रसूता की मौत के बाद नाराज परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ किया है। मालूम हो मंगल वार को प्रसूता को एडमिट कराया गया था जहां आज बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई। जिसके बाद नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों को जैसे ही सूचना मिली सभी नर्सिंग होम पहुंच गए और नर्सिंग होम में लगे सभी कीमती सामानों को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया

इस तोड़ फोड़ की वजह से नर्सिंग होम में अफरारा तफरी का माहोल उत्पन्न हो गया। मृतक प्रसूता मनीषा साहा शहर के ही मोहिउद्दीन पुर की रहने वाली है ।मृतक के परिजनों ने कहा की डॉक्टर सुरैया तरन्नुम की लापरवाही से मनीषा की मौत हुई है। परिजनों की मांग है की डॉक्टर सुरैया तरन्नुम को गिरफ्तार किया जाए और उनका निबंधन रद्द हो

दूसरी तरफ घटना की सूचना पर टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो को समझाने में जुटे हुए है। थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि मरीज के परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि शेष नर्सिंग होम में कई घटनाएं घट चुकी है इसलिए जो भी उचित कार्रवाई होगी जरूर की जाएगी ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *