किशनगंज में विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार

IMG 20221103 WA0185 किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

बहादुरगंज:बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही लगातार बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अवैध शराब की तस्करी एवं सेवन पर रोकथाम हेतु कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण रूपेण रोकथाम हेतु बहादुरगंज पुलिस के द्वारा गुरुवार के दिन एलआरपी चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था

IMG 20221019 WA0140 किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

जहां वाहन जांच के क्रम में बंगाल के रास्ते ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक हुंडई BR06CV2537 को रोककर पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई। जहां तलाशी के क्रम में पुलिस को कार की डिक्की से वैट69 विदेशी शराब 750 एमएल की दो बोतल,टीचर्स विदेशी शराब 750 एमएल की 1बोतल, सिग्नेचर विदेशी शराब 750 एमएल की दो बोतल, वैट 69 विदेशी शराब 180 एमएल की एक केन एवम बुदवाइजर 650 एमएल की एक बोतल बियर बरामद हुई है साथ ही साथ कार सवार दो व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

IMG 20221012 WA0168 किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि एसआई अखिल पासवान एवम पुलिस टीम के नेतृत्व में शराब की खेप को जब्त करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है जल्द ही पूछताछ पूरी कर उन्हें जेल भेजने की कवायद की जाएगी।

See also  अचानक सस्ता हुआ LPG Cylinder – अब महज 900 रुपये में खरीदे गैस, जानें –

Leave a Comment