किशनगंज से संदिग्ध पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार नेपाल जाने के फिराक में थी

किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

भारत नेपाल सीमा से सटे बिहार के किशनगंज जिले में पुलिस और एसएसबी द्वारा की गई संयुक्त कारवाई में एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया है ।मालूम हो की महिला को जिले के गलगलिया बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है ।बताया जाता है की महिला नेपाल जाने की फिराक में थी ।भारतीय सीमा से नेपाल जाने के क्रम में जब एसएसबी जवानों ने शक के आधार पर उसे रोका उसके बाद जब दस्तावेज की जांच की गई तो उसके पाकिस्तानी होने का पता चला। महिला ने पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया

जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया । एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया की महिला पाकिस्तान की रहने वाली है लेकिन उसने अमेरिका की नागरिकता ले ली है।एसपी ने बताया की महिला का वीजा समाप्त हो गया है और इससे पूर्व भी वो उत्तरखंड में गिरफ्तार हो चुकी है और 11 महीने जेल में भी रह चुकी है

एसपी ने बताया कि कोलकाता स्थित यूएस दूतावास सहित अन्य स्थानों पर सूचना भेजी जा रही है। महिला का नाम फरीदा मालिक है जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।गौरतलब हो की इससे पूर्व भी इस इलाके से विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।महिला को फिलहाल महिला थाने में रखा गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *