किशोर किशोरी स्वास्थ्य दिवस पर दी गई किशोरवस्था की जानकारी

IMG 20220915 WA0123 पूर्णिया/सनोज कुमार

पूर्णिया/सनोज कुमार

अमौर- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय अमौर में कक्षा 6 एवं ऊपरी कक्षाओ के छात्र छात्राओं को किशोरवस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन, जटिलताये, उससे मन मस्तिष्क पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुधांशु शेखर झा द्वारा विस्तार से बताया गया. इस दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर दिए जाने वाले विशेष ध्यान पर भी सलाह दिया

IMG 20220820 WA0106 पूर्णिया/सनोज कुमार

गया.विद्यालय के प्रधान अध्यापक मोहम्मद अरशद द्वारा भी इस सम्बन्ध में छात्रों को जानकारियां दी गयी. छात्रों को 9 से 15 साल के बीच होने वाले शारीरिक परिवर्तन एवं उससे उत्पन्न मानसिक उलझन के बारे में विस्तार से बताया गया.इस सम्बन्ध में मानसिक जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर सलाह दिया गया

IMG 20220827 WA0118 पूर्णिया/सनोज कुमार

यह कार्यक्रम 15-09-22 से 24-09-22 तक प्रखंड के 85 मध्य एवं उच्च विद्यालयों में चलाया जायेगा. इसे किशोर किशोरी स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

See also  जितिया एवम करमा पूजा पर फुटबॉल मैच का आयोजन

Leave a Comment