किसानों ने लगाया बिस्कोमान पर खाद कालाबाजारी का आरोप

IMG 20221029 WA0124 भवानीपुर:-बमबम यादव की रिपोर्ट

भवानीपुर:-बमबम यादव की रिपोर्ट

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिस्कोमान में डीएपी मिक्चर नही मिलने से किसानों में खाशे परेशान हैं। शुक्रवार को 2 दर्जनों से अधिक किसानों ने बताया कि न तो बाजार में और न ही भवानीपुर बिस्कोमान भवन में खाद नही मिल रही हैं। जिससे किसानों में काफी आक्रोश बना हुआ है, दर्जनों किसानों ने बिस्कोमान के मैनेजर आशुतोष पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोगुनी दाम में रात में खाद की कालाबाजारी करते है

IMG 20221019 WA0141 भवानीपुर:-बमबम यादव की रिपोर्ट

वही जदयू के छात्र नेता बिट्टू यादव ने कहा कि बिस्कोमान भवन में बोलबाला को  मैनेजर के द्वारा खाद दिया जाता हैं। वही किसानों को डीएपी एवं मिक्चर नही मिलने से मक्का एवं आलू व गेहूं की फसल की बुआई करने में काफी देरी हो रही, जिससे किसानों में मायूसी देखने को मिल रहे है। किसानों ने बताया कि यहां पर कई किलोमीटर की दूरी तय कर दिनभर विस्कोमान भवन में लाइन में भूखे-प्यासे खड़े रहते है और शाम परते ही विस्कोमान के मैनेजर आशुतोष पाठक ने ये कहकर लोटा देते हैं कि आज खाद की स्टॉक समाप्त हो गई है । कल खाद आपलोंगो को मिलेंगे

IMG 20221019 WA0140 भवानीपुर:-बमबम यादव की रिपोर्ट

जब कि बिस्कोमान के मैनेजर के द्वारा खाद की कालाबाजारी करने के लिए कई बिचौलियों को बिस्कोमान भवन में रखते है, और खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से की जाती हैं। दर्जनों किसानों ने एक ही शुर में कहा कि अगर खाद की कालाबाजारी नही बंद हुआ तो आंदोलन करने पर हम सभी किसान बाध्य हो जाएंगे । वही इस बाबत बिस्कोमान के मैनेजर आशुतोष पाठक ने बताया कि जिला से जितना भी खाद दी जाती हैं। उतना खाद किसानों को  वितरण करवाया जाता हैं।

See also  चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को फलका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Comment