पूर्णिया/प्रितेश कुमार
श्रीनगर- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया बलुआ पंचायत के वार्ड संख्या- 02 में शनिच्चर मुखिया के धर में अचानक लगी आग। गृह स्वामी ने बताया कि वह सपरिवार धान काटने खेत गया हुआ था तभी अचानक से घर में लगे आग को देखते ही ग्रामीणों ने हल्का किया। हल्ला का आवाज़ सुनते ही शनिच्चर भी दौर कर आया और अपने घर को जलता हुआ पाया
ग्रामीणों ने आग भुताने की पूरी कोशिश किया लेकिन आग इतना भयानक लगा था कि घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि मकई के खेती करने के लिए उन्होंने ग्रुप से लगभग 60 हज़ार रुपये लोन लिया था जो कि घर में रखा था वो भी जल कर राख हो गया।हलाकि जान माल का किसी भी तरह का नुक़सान नहीं हुआ है
घटना के बारे में सूचना मिलते ही गढ़ियाँ बलुआ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार पासवान घटना स्थल पर पहुँच कर जायज़ा लिया और यथा संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। मुखिया जी ने बताया कि पिड़ीत परिवार के घर में रखे अनाज, राशन, कपड़ा रूपये आदि का नुक़सान हुआ है।