किसान सभा का किया गया आयोजन

कोढ़ा/शंभु कुमार

प्रखंड के  गोंदवारा गांव के किसान मोहम्मद मसलेउद्दीन उर्फ हाजी साहब के दरवाजे पर इफ्फको कंपनी के द्वारा किसान सभा का आयोजन कुशवाहा ट्रेडर्स फुलवरिया के सिकंदर सिंह के सौजन्य से किया गया

आयोजित किसान सभा में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड के एरिया मैनेजर राजीव लोचन झा कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार के कुशल निर्देशन में उपस्थित कृषकों को विश्व का पहला नैनो यूरिया तरल से फायदे,पनामा विल्ट से बचाव, झूलसा रोग, मिट्टी की जांच, पौधे का उपचार, कीट व्याधि ,कुशल प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई

इस अवसर पर मोहम्मद अजीजुल ,पवन शर्मा,  निर्मल मिश्रा, सीतेश कुमार, दर्जनों की संख्या में उपस्थित किसानों को आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर किसान का नारा दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *