किसान सभा व महिला सम्मेलन कर सीपीआईएम जिला में पार्टी को करेगी मजबूत

 

IMG 20220811 WA0028  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

सीपीआईएम की जिला कमिटी की बैठक कामरेड रंजीत पाल की अध्यक्षता में जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसके पर्यवेक्षक केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पूर्व राज्य सचिव कामरेड अवधेश कुमार मौजूद थें। बैठक में मुख्यरूप से जनसंगठन व ब्रांच कमिटी के विस्तार पर जोर दिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में जिला महिला सम्मेलन और अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला किसान सभा सम्मेलन किया जाएगा। साथ हीं राज्य के अंतर्गत जो मुख्य मुद्दे हैं उनपे सबों का ध्यान आकर्षित किया गया। 

IMG 20220727 WA0041  

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार बिहार को सुखा प्रदेश घोषित कर, किसानों के ऋण मॉफ हो एवं पुनः किसानों को ऋण दिया जाए जिससे किसानों का समुचित विकास हो खाद की काला बाजारी पर रोक लगाओ, पटवन का व्यवस्था हो तथा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये आदिवास,दलित,अल्पसंख्यक  महादलित गरीबों को उजाड़ना बंद करें। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जिस जमीन पर वर्षो से बसे गरीब परिवारों को उजाड़ रही है। उन्हें उसी जमीन का पर्चा गरीबों को निर्गत करे। सरकार खाद्य सामग्रियों से जीएसटी हटाएं, डीजल,पेट्रोल गैस के दाम कम करे महंगाई,बेरोजगारी से लोगों को राहत मिल एवं स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में वयाप्त भ्रष्टाचार को दूर करे।

IMG 20220803 WA0021  

बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव राजीव सिंह,सुदीप सरकार,सुधिलाल मुंडा,रंजीत पाल,सूरज चौहान,नारायण राम,शिवनाथ सोरेन,वजाहद हुसैन,मोहम्मद लुकमान,गुड्डू चौहान,तनोरी ऋषि आदि मौजूद थे।

See also  1 अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़े नियम – एक बार फिर से पड़ेगा आपके जेब पर असर..

Leave a Comment