कुदरत का करिश्मा! कुतिया ने दिया बकरी के बच्चों को जन्म, लोगों ने कहा- “भगवान का अवतार है”…


बिहार के गोपालगंज जिले का एक गांव इस समय का चर्चा का विषय बना है। सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत की वतिया टोला में चर्चा एक कुतिया के बच्चे को लेकर छिड़ी हुई है। उसके 8वें बच्चे पर गांव के लोग चढ़ावा चढ़ाने पहुंच रहे हैं। कुतिया ने बकरी की आकृति के बच्चे को जन्म भी दिया है। उसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग गांव भी पहुंच रहे हैं। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गयी हैं

कुतिया के बच्चे को देखने के लिए उमड़ा हुजूम

कुतिया के बच्चे को देखने के लिए उमड़ा हुजूम

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत के वतिया टोला में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुतिया ने 8 बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें 7 बच्चे की आकृति कुत्ते जैसी है। जबकि एक बकरी के जैसा दिखता है। वह बोलता भी मेमने के जैसा ही है। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो आसपास के सभी लोग इकट्ठा होने लगे। कुछ ही देर में कुतिया के बच्चे को देखने के लिए हुजूम उमड़ने लगा।

आस्था से चढ रहा चढ़ावा

आस्था से चढ रहा चढ़ावा

दरअसल, वृतिया गांव के शंभू दास के घर के पास कुतिया ने कुल 8 बच्चों को जन्म दिया। उसके 7वें बकरी की जैसी आकृति वाले बच्चे को देखने के लिए सीमावर्ती कई गांवों के लोगों की भीड़ जुट रही है। वहां के लोग इसे आस्था मानकर उस पर चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। एक ग्रामीण तेजेश्वर मिश्रा, पूर्व मुखिया विनय यादव सहित कई लोगों ने बताया कि कुत्ते के बकरी जैसा जन्मा बच्चा मेमना की तरह की बोल रहा है। उसकी आवाज अब एक कोतूहल का विषय बनी है। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी है।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *