कुपोषण के खिलाफ जागरूकता को लेकर कटिहार जिला अधिकारी ने पोषण रथ को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

मनीष कुमार / कटिहार।

कुपोषण से निपटने के लिए कटिहार जिला अधिकारी उदयन मिश्रा ने समाहरणालय से पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, जिलाधिकारी ने कहा कि कटिहार में पहले से अब कुपोषण के मामले में काफी कमी आया हैं

लगातार एनआरसी इस पर अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कटिहार जिला प्रशासन ने सरकार के सहयोग से इसे चुनौती के रूप में लिया है और आगे एक साल के अंदर इस जिला में एक ही बच्चा है कुपोषित न रहे इसको लेकर रूपरेखा तैयार कर काम किया जा रहा हैं

इसी के तहत कटिहार शहर इलाके में और प्रखंड स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए पोषण रथ को रवाना किया गया है। मौके पर डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर के अलावा कई पदाधिकारी एवं पिरामल के मनीष कुमार सिंह, अमित कुमार, आजाद सोहेल सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment