कुपोषण से बचाव एवं प्रबंधन से संबंधित संवर्धन कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी अपनी राय

IMG 20220906 WA0057 कोढ़ा /शंभु कुमार 

कोढ़ा /शंभु कुमार 

 जिले में बच्चों के कुपोषण से बचाव एवं प्रबंधन से संबंधित संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह आयोजन कोढ़ा अस्पताल परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र सह सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम में खानपान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा इसे सामुदायिक स्तर तक पहुंचाने पर सहमति बनी। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ए के सिंह , जिला प्रतिनिधि पीरामल फाउंडेशन मनीष कुमार सिंह, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर की ओर से पल्लवी कुमारी एवं अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, बी एम ई आशीष कुमार , बीसीएम सचिन कुमार , राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के डीसी केशव कुणाल सहित कोढ़ा, बरारी, समेली, कुर्शेला, फलका  से एएनएम एवं बीसीएम तथा कुल 30  प्रतिनिधि ने भाग लिया।

IMG 20220803 WA0010 कोढ़ा /शंभु कुमार 

जिले को कुपोषण मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  ने बताया कि जिन कुपोषित बच्चों में चिकित्सीय जटिलता है, उसे घरेलू स्तर पर तैयार खाद्य समूहों से सुपोषित किया जा सकता है। इसके लिए विभिन्न केंद्रों पर पौष्टिक आहार बनाने की आवश्यकता है। संवर्धन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में कुपोषित बच्चों की पहचान करना, रोकथाम, प्रबंधन तथा बच्चों के भोजन को बेहतर करना है। सामुदायिक देखभाल तथा कुपोषण के प्रबंधन को सशक्त करना है। बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित सूचकांकों में अपेक्षित सुधार करना है। सामान्य तौर पर लोगों में कुपोषण के कारणों, पहचान तथा उसके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी कम होती है। 

See also  जानवर और इंसान,फर्स्ट लुक जारी होते ही हो रहे हैं

Leave a Comment