कुरसेला में अंतिम दिन 40 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

कुरसेला /मणिकांत रमन 

कुरसेला (कटिहार)। प्रखंड कार्यालय में नगर पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 40 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। निर्वाची कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मुख्य पार्षद पद के लिए 4 तथा उपमुख्य पार्षद पद पर 3 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। जबकि पार्षद पद के लिए 33 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया

इस तरह मुख्य पार्षद तथा उपमुख्य पार्षद पद पर क्रमशः 8:8 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश किया है। वहीं पार्षद पद पर कुल 99 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी दिया है। इनमें मुख्य पार्षद पद पर सावित्री देवी, अनीता देवी, रंजु जयसवाल, प्रमीला देवी, काजल कुमारी, रेखा देवी, लवली देवी, संयोगिता सिंह शामिल है। इसी प्रकार उपमुख्य पार्षद पद के लिए संगीता देवी, ममता कुमारी, चंदा कुमारी, सुधा देवी, उषा देवी

साधना सिंह, पूनम देवी, अंजनी कुमारी चुनावी मैदान में उतरी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय में नगर पंचायत चुनाव का नामांकन कार्य संपन्न हो गया। नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड परिसर के आगे उम्मीदवारों के साथ समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन कर बाहर निकलने वाले उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर माला पहनाते हुए जीत का बधाई दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *