केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम! अब 4000 रुपये सस्ता होगा सोना, जानिए – क्या होगी नई कीमत..

डेस्क : दुनिया में सबसे अधिक गोल्ड भारत में खरीदा जाता हैं। लोग गोल्ड के जेवर पहनना और रखना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में गोल्ड की कीमत अधिक होने पर लोग कहीं न कहीं हतोत्साहित हो जाते हैं। हालांकि इससे अब राहत मिलने वाली है। दरअसल गोल्ड की कीमत 4000 रूपये तक कम होने वाला है। बता दें कि देश में बुलियन एक्सचेंज खुला है ऐसे में गोल्ड की कीमत कीमतों में गिरावट की संभावना है।

हाल ही में देश में पहला बुलियन एक्सचेंज खुला है। इस एक्सचेंज पर ज्वैलर्स सीधे सोना खरीद सकते हैं। इस एक्सचेंज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां सोना खरीदते ही आपको इसकी डिलीवरी मिल जाएगी। यानी भौतिक सोना प्राप्त किया जा सकता है। यही वजह है कि यह एक्सचेंज एक हफ्ते से भी नहीं खुला है, जबकि देश के कई दर्जन ज्वैलर्स इसके सदस्य बन चुके हैं। वहीं, सोना बेचने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियां यहां सदस्य बन रही हैं।

कैसे सस्ता मिलेगा सोना :

कैसे सस्ता मिलेगा सोना : जानकारों के अनुमान के मुताबिक अगर इस एक्सचेंज से एक साल में 100 टन सोना खरीदा जाए तो ज्वैलर्स को करीब 50 लाख डॉलर (400 करोड़ रुपये) की बचत होगी। यदि इसे एक किलो प्रति किलो में जोड़ दिया जाए तो प्रति किलो की दर लगभग 50 डॉलर (4000 रुपये) तक कम हो सकती है। यह एक प्रारंभिक अनुमान है। जानकारों का मानना ​​है कि इस सोने के एक्सचेंज में पारदर्शी ट्रेडिंग से इन कीमतों में और भी गिरावट आ सकती है।

See also  अब हर गाड़ी खरीदने वालों को मिलेगा 4 गुना फायदा- Nitin Gadkari का बड़ा एलान…

Leave a Comment