केवल ₹50000 दीजिए और Hyundai i20 अपने घर ले जाइए, ये रही ऑफर पूरी जानकारी…

डेस्क: मार्केट में हैचबैक गाड़ियों के सेगमेंट में कम कीमत कई सारी गाड़ियां उपलब्ध हैं। अलग अलग गाड़ियों को उनके डिजाइन और फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है। इसी सेगमेंट की इन प्रीमियम कारों में एक है Hyundai Motors की i20 जो स्पोर्टी डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और बढ़िया माइलेज के साथ आपको अच्छे मिड रेंज में मिल जाएगी।

आज इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं Hyundai i20 की।इसमें आपको बताते हैं Hyundai i20 के इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और माइलेज के साथ उस प्लान की डिटेल। जिसके तहत आप ये गाड़ी आसान डाउन पेमेंट के जरिए घर ला सकते है।

इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे i20 के बेस सेगमेंट यहां Hyundai i20 Magna के बारे में। इसकी शुरुआती कीमत 7,07,000 रुपये है और ऑन रोड आते आते इसकी कीमत 7,95,264 रुपये हो जाती है। यदि आप काश पेमेंट करते हैं तो आपको करीब 8 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। वहीं, अगर आप फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस कार लेते हैं तो आपको महज 51,000 की डाउन पेमेंट करनी है।

Hyundai i20 Magna Finance Plan

Hyundai i20 Magna Finance Plan : ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, इस कार को खरीदने के लिए जब आप लोन अप्लाई करते हैं तो बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ आपको 7,44,264 रुपये का लोन देगा। ये लोन अप्रूव होने के बाद आपको 51,0000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई 5 वर्ष की समय अवधि के दौरान आपको हर महीने 15,740 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

See also  न्यूज नालंदा – शातिर ने कई अन्नदाता के साथ किया ठगी , जानें मामला ….

इस गाड़ी को फाइनेंस प्लान जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है। यदि आपका सिबिल स्कोर नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है। अब आपको इस गाड़ी की तमाम जानकारियां दे देते हैं।

Hyundai i20 Magna Engine and Mileage

Hyundai i20 Magna Engine and Mileage

Leave a Comment