पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
पूर्णिया लाइन बाजार अपने माँ का कैंसर का इलाज कराने आए विकलांग पुत्र से एटीएम ठगों ने खाते से ₹46350 की निकासी कर ली। वहीं पीड़ित ने लाइन बाजार केनरा बैंक शाखा पर भी गंभीर आरोप लगाए है। इसको लेकर पीड़ित ने पूर्णियाँ एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित अररिया जिला के बौसी बसैटि थाना अंतर्गत सकरेली गांव निवासी मोहम्मद रफीक मिस्त्री का विकलांग पुत्र मोहम्मद चुन्नी ने बताया कि वह दिल्ली रहकर कामकाज करता है। कुछ दिन पूर्व कैंसर पीड़ित माँ का इलाज कराने घर आया था और विगत 25 अगस्त को पूर्णिया इलाज के लिए आया। वही दवाई खरीदने के लिए लाइन बाजार शिव मंदिर के पास केनरा बैंक के एटीएम से रुपया निकालने गया
जहां उसका एटीएम मशीन के अंदर फस गया। कुछ देर इंतजार करने के बाद जब बाहर नहीं आया तो वह केनरा बैंक के शाखा जाकर इसकी शिकायत की। जिसपर बैंक के तरफ से इंजीनियर आने के बाद ही एटीएम निकलने की बात बताई गई।पीड़ित ने बताया कि 4 दिन बाद बैंक आया और अपने खाते का डिटेल निकलवा तो पता चला उसके खाते से विगत 25 अगस्त को बारी-बारी से 10 हजार, 1हजार, 5 हजार, दो हजार 9300 रुपए की निकासी हो चुकी है। पीड़ित ने बताया कि जब इसकी शिकायत लेकर बैंक मैंनेजर के पास गया तो उनसे पूछा गया जब कार्ड एटीएम में फस गया तो निकासी कैसे हो गया
जिसपर एक सप्ताह इंतजार करने को कहा गया और पैसा खाता में आने का आश्वाशन दिया गया। वही एक सप्ताह बीत जाने के बाद मैनेजर से पूछने गया तो कहा आपके साथ फ्रॉड हुआ है। जिसके बाद सहायक खजांची थाने में आवेदन दिया लेकिन थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। अंततः एसपी के पास आवेदन लेकर पहुंचे उन्हें अपनी आपबीती बताई ने आश्वासन दिया जल्द ही कार्रवाई होगी। अब लाचार विकलांग दर बदर की ठोकरें खा रहा पैसे के अभाव में मां का भी इलाज रुका हुआ है।