कैदी वाहन से 19 मोबाइल गांजा बरामद 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

 

पटना/सिटिहलचल न्यूज़

पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद कैदी वाहन से मोबाइल और मादक पदार्थ लेकर जेल लौटे 5 पुलिसकर्मियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में नवीन पुलिस केन्द्र के सहायक अवर निरीक्षक राम किशोर, डीपीसी हंसराज तिवारी, सिपाही राजीव कुमार, हवलदार छविनाथ सिंह और सिपाही विकाश कुमार भारती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कैदी वैन के भीतर से 19 मोबाइल, दो किलोग्राम गांजा, स्मैक, गुटका, सिगरेट के पैकेट व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं

बताया जाता है कि शुक्रवार को बेउर जेल के कैदी राघोपुर निवासी मुन्ना सिंह व राणा रणविजय सिंह, सुल्तानगंज के छोटू और मनेर के विक्की पांडेय को पुलिस सुरक्षा में पटना सिटी कोर्ट भेजा गया था। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि कैदी वहां से मोबाइल और नशे का सामान लेकर आए हैं। पुलिस की सूचना पर जेलर रामानुज ने कैदी वाहन के पहुंचते ही उसमें सवार बंदियों की तलाशी शुरू कर दी। उनके पास से झोले मिले, जिसमें मोबाइल रखे थे।इसके अलावा चार्जर, खैनी, दो किलो गांजा, स्मैक, नशीली दवाइयां आदि बरामद हुईं। मिठाई के डिब्बे में काजू बर्फी के नीचे सिगरेट सजा कर रखी गई थी

तलाशी चल ही रही थी कि एएसपी और बेउर थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार भी दलबल के साथ गए। बंदियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें साथ गए पुलिसकर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार की जांच में पता चला कि उक्त पुलिसकर्मियों ने मोटी रकम लेकर मोबाइल और मादक पदार्थों के साथ कैदियों को पुलिस वैन में बैठने की अनुमति दी थी। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *