कैमूर: तेजस्वी यादव के साथ जाते ही नीतीश कुमार ने अपने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड, बीजेपी ने ऐसा क्यों कहा

लाइव सिटीज कैमूर: मंगलवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह कैमूर पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के सार्वभौमिक विकास के लिए बने जनोन्मुखी एनडीए गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 12 करोड़ लोगों को पुनः धोखा दिया है.यह धोखा बिहार को 2005 से पूर्व वाले उसी अनिश्चितता के दौर में ले आया. अब सिर्फ अराजकता का आलम है और जनता में इस शासन के खिलाफ जबरदस्त रोष है.

राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमें इस बात का कष्ट है कि सुशासन के संकल्पों पर आधारित हमारे मॉडल को नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा और झूठे अहंकार की बलि बनना पड़ा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010, 2015 और अब 2020 के विधानसभा चुनावों में आये जनादेश नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा की भेंट चढ़ गई. लगातार तीन बार अपने गठबंधन के साथियों को धोखा देने का अद्भुत रिकार्ड नीतीश कुमार ने अपने नाम किया है.

लालू यादव के पीछे-पीछे घूमनेवाले एक साधारण नेता बनकर रह जाते नीतीश कुमार

राधा मोहन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने 2010 में राजद को मात्र 23 सीटों पर सिमटा दिया था. परन्तु नीतीश कुमार ने 2015 में महागठबंधन बनाकर राजद को पुनः जीवित कर दिया. एनडीए की साख बनाने में भाजपा नेतृत्व की भूमिका बेहद विस्तृत और प्रभावशाली रही है. अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, प्रमोद महाजन से लेकर आज नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बिहार में हमेशा निर्णायक रहा है. नीतीश कुमार की पहचान तब बनी जब अटल जी के सरकार में केंद्र में मंत्री बने और अटल जी के अगुवाई में देश में ऐसी सरकार बनी थी. जिसने विकास के कई प्रतिमान स्थापित किये.

See also  GST मुबारक! रोटी पर 5 फीसदी जबकि पराठे पर लगेगा 18 फीसदी का GST चार्ज , जानिए –

बीजेपी नेता ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के गठबंधन के सभी दलों को सम्मान किया और उन सभी की क्षेत्रीय पहचान को मजबूत किया जो हमारे साथ थे और क्या किसी भी व्यक्ति को इसमें शंका है कि आप उसके सबसे बड़े लाभार्थी रहे हैं. अटल जी की सरकार में आपको खुलकर काम करने की आजादी मिली. तभी आपकी साख स्थापित हुई वरना आपकी पहचान लालू यादव के पीछे-पीछे घूमने वाले एक साधारण नेता से ज्यादा नहीं थी.

बिहार एक बार फिर अराजकता, परिवारवाद व अंधेरे चल गया

राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार का जननेता बनने का मार्ग प्रशस्त किया और अब नीतीश कुमार भाजपा को धोखेबाज कह रहे हैं. बिहार की जनता को अमन चैन और और विकास पसंद है और विगत आठ लोकसभा और विधानसभा के चुनावों के परिणामों ने इसको साबित किया है. इस बार के नीतीश कुमार के राजनीतिक कलाबाजी ने बिहार का मार्ग पुनः अराजकता, परिवारवाद और अंधेरे में धकेल दिया है जहां से बिहार का विकास बेपटरी तो हुआ ही है साथ-साथ एक और पीढ़ी को राजद के हाथों बर्बाद होना तय कर दिया है.

राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने मौलिक विचारधारा के साथ आगे भी प्रवाहमान रहेगी और हमारा संकल्प कभी अन्यथा नहीं जाता. इसका उदाहरण 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम अपने नेतृत्व और विचारधारा के बल पर पुनः जनता का आशीर्वाद पाकर 2024 और 2025 में सरकार बनायेंगे. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आपका भविष्य क्या होगा, इसका आकलन जरूर कर लीजिएगा.

See also  आखिर पटरी के बगल में ये बॉक्स क्यों रखा रहता है? जान लीजिए महत्वपूर्ण बातें हैं..

The post कैमूर: तेजस्वी यादव के साथ जाते ही नीतीश कुमार ने अपने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड, बीजेपी ने ऐसा क्यों कहा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment