कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा ओवरब्रिज के पास से पुलिस की एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स ने पिकअप से 84 पेटी शराब को जब्त किया. इस दौरान टीम ने शराब के दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाजों में झारखंड के लिलौड़ी गांव निवासी धनंजय कुमार राय और भागलपुर के नथा गांव का रहनेवाला दिलखुश कुमार शामिल है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा वाहन की जांच की जा रही थी. तभी यूपी की ओर से आ रहे उक्त पिकअप को रोकवा कर जब तलाशी ली गयी, तो पाया गया कि पिकअप पर 84 पेटी शराब लदा है. इसके बाद टीम ने शराब लदे पिकअप को जब्त करते हुए गिरफ्तार धंधेबाजों को मोहनिया थाने को सौंप दिया. जिसके बाद मोहनिया पुलिस मामले के आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

45 बोतल शराब व बाइक के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

गुरुवार की रात कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 45 पीस शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. एक धंधेबाज के पास से पुलिस ने 20 बोतल शराब जब्त करते हुए बाइक को बरामद किया. पकड़ाया शराब धंधेबाज रामगढ़ के इसरी गांव का अशोक शर्मा है. इसके अलावे रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ देवहलिया रोड पर डहरक पुलिस के पास से 25 पीस शराब के साथ रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि शराब के खिलाफ रामगढ़ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है.

See also  10 करोड़ का भैंसा..रोज खाता है 30 KG हरा चारा, रोजाना सेल्फी के लिए लगती है भीड़..

हर दिन शराब धंधेबाजों समेत शराबियों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अभियान चला रही है. पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शराब धंधेबाज से लेकर नशेड़ी भी पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की रात रामगढ़ पुलिस ने एक तरफ जहां अशोक शर्मा को 20 पीस शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को 25 बोतल शराब के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच करा आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

The post कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

Leave a Comment